चाईबासा, जनवरी 13 -- चाईबासा,संवाददाता। तसर कीट पालक रेशम दूत ने त‌सर विभाग में अपना योगदान दिया। अब सभी रेशम दूत अपने-अपने क्षेत्र में जाकर तसर पालकों के बीच तसर बीज के अंडे के वितरण का काम करेंगे। इसके अलावा वैसे कृषक जो इस खेती से अब तक दूर है उन कृषकों को तसर किट पालक तसर की खेती के प्रति रुझान पैदा करेंगे, ताकि कृषक तसर कीट पालन के प्रति अपनी रूचि दिखाएं और खेती करें ताकि क्षेत्र में तसर की खेती का बढ़ोतरी हो सके। चाईबासा के परियोजना पदाधिकारी प्रदीप कुमार महतो ने बताया कि रेशम दूत अपने-अपने क्षेत्र में न केवल तसर कृषकों की समस्याओं का निदान करेंगे बल्कि तसर खेती से संबंधित जो समस्याएं होंगी उन्हें और अच्छे तरीके से बताएंगे उन्होंने बताया कि उनके फील्ड में जाने से कृषकों की समस्याओं का स्थल पर ही निदान हो जाएगा इसके अलावा जो पुराने क...