हल्द्वानी, अगस्त 26 -- नैनीताल। जिले में पुलिस महकमे में सोमवार देर रात बड़े पैमाने पर फेरबदल किया गया। एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा ने रात एक बजे आदेश जारी कर 31 निरीक्षकों और उपनिरीक्षकों के तबादले कर दिए। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। जारी सूची के अनुसार निरीक्षक सुशील कुमार को पुलिस लाइन से वनभूलपुरा थानाध्यक्ष बनाया गया है, जबकि उमेश कुमार मलिक को भवाली से शिकायत प्रकोष्ठ प्रभारी, प्रकाश मेहरा को खैरना से भवाली थानाध्यक्ष, विजय मेहता को कालाढूंगी थानाध्यक्ष, विपिन चंद्र पांडे को एफएफयू/एसआईएस प्रभारी, रजत कसाना को सीसीटीएनएस/सम्मन सेल प्रभारी, हरपाल सिंह को एसओजी/एएनटीएफ/साइबर सेल प्रभारी और ललिता पांडे को एएचयू व डीसीआरबी प्रभारी नियुक्त किया गया है। उप निरीक्षकों में मनोज नयाल को तल्लीताल थानाध्यक्ष, विजय नेगी को बेतालघाट ...