संभल, जनवरी 23 -- रायसत्ती थाना क्षेत्र के मियां सराय निवासी सहूना ने गुरुवार को थाने में पति समेत पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज कराया। पीड़िता का कहना है कि 13 साल पहले उसकी शादी हुई थी। पीड़िता का आरोप है कि उसे दिसंबर महीने में मारपीट कर घर से निकाल दिया। इतना ही नहीं पति ने तीन तलाक दे दिया जबकि ससुरालियों ने मारपीट की। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मियां सराय निवासी उवैद, यासमीन, राना, सुमायला और उवैश के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...