मुंगेर, जनवरी 11 -- असरगंज, निज संवाददाता। असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद में मामूली विवाद में शराब पीकर गाली गलौज कर रहे चचेरे भाई को समझाने गए व्यक्ति की तलवार से नाक काट दिया। घटना के बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए असरगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए ,जहां चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए भागलपुर रेफर कर दिया। घायल व्यक्ति की पहचान असरगंज थाना क्षेत्र के जलालाबाद गांव के चौधरी टोला निवासी अजय चौधरी है। वहीं घायल और उनके परिजनों ने बताया कि अजय चौधरी के छोटे भाई नीरज के साथ चचेरे भाई प्रदीप चौधरी किसी बात को लेकर विवाद हुआ था। शुक्रवार दिन में कई बार दोनों के बीच विवाद के बाद मामला शांत हो गया था। लेकिन देर शाम प्रदीप चौधरी शराब पीकर आया और घर के बाहर गाली गलौज करने लगा। प्रदीप को समझाने गए अजय चौधरी के ऊपर प्रदीप...