फरीदाबाद, जुलाई 10 -- फरीदाबाद। नासिक में संपन्न हुई नेशनल फेंसिंग चैंपियनशिप में स्मार्ट सिटी के खिलाड़ी उज्ज्वल ने फॉइल इवेंट में स्वर्ण और अंशुमन कसाना व भूमि ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीते। इन दोनों तलवारबाजों ने ईपी इवेंट में यह पदक हासिल किए। इन सभी खिलाड़ियों स्वागत किया गया। अंशुमन ने अंडर-12 आयुवर्ग में हिस्सा लिया था। इन्होंने अभी हाल में सांसद खेल महोत्सव में भी दूसरा स्थान हासिल किया था। जिला खेल अधिकारी आशा रानी ने सभी विजेता खिलाड़ियों को बधाई दी। तीनों सेक्टर-30 स्थित इंडोर स्टेडियम में तलवारबाजी प्रशिक्षक कपिल कुमार के पास प्रशिक्षण करते हैं। अंशुमन मॉडर्न दिल्ली इंटरनेशनल स्कूल में छह कक्षा का छात्र है और दो वर्षों से अभ्यास कर रहे हैं। अंशुमन के पिता डॉ. अभिषेक कसाना डॉ. स्वाति कसाना ने बताया कि उनकी बेटी तन...