नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- घर में अक्सर पूड़ी, पकौड़ी और मठरी जैसी फ्राइड चीजें बनती रहती हैं। इन चीजों को तेल में एक बार तल लो, तो फिर सारा तेल गंदा सा हो जाता है। कई बार चीजें तलने के बाद ये तेल इतना गंदा लगने लगता है कि दोबारा इस्तेमाल करने का मन ही नहीं करता। उल्टा इस तेल में कोई दूसरी चीज तल दो, तो उसपर भी ये काले कण चिपकने लगते हैं। अब इतना सारा तेल वेस्ट तो नहीं कर सकते। तो कुछ महिलाएं इसे छलनी में भी छानकर देखती हैं, लेकिन तेल काला का काला ही रहता है। अब ये एक कॉमन समस्या है और इसका हल भी बड़ा आसान है। इंस्टाग्राम पर इसी से जुड़ा एक हैक लोगों को काफी पसंद आ रहा है, जो गंदे तेल को चुटकियों में साफ कर देगा। तो चलिए जानते हैं-छलनी पर रूई लगाकर तेल छान लें गंदे तेल को छलनी में छानने पर भी बात नहीं बनती। ऐसे में आप ये सिंपल सा हैक ट्राई ...