मैनपुरी, अगस्त 28 -- भाकियू भानू गुट के वरिष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री के नेतृत्व में तहसील परिसर में कार्यकर्ताओं ने किसानों के साथ प्रदर्शन कर नारेबाजी की। कम सर्किल रेट को लेकर एसडीएम व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। कहा कि दूसरे क्षेत्र में सर्किल रेट बढ़ाकर दिया जा रहा है जबकि उनके साथ सौतेला व्यवहार प्रशासन द्वारा किया जा रहा है, जो गलत है। यदि इसमें सुधार न हुआ तो बड़ा प्रदर्शन होगा। बीती दोपहर तहसील परिसर पहुंचे भाकियू भानू गुट के वरिष्ठ प्रदेश संगठन मंत्री आनंद पाठक के नेतृत्व में एसडीएम गोपाल शर्मा को ज्ञापन दिया गया। कहा कि मौजा तिरहा के निवासी किसानों के लिए सर्किल रेट 30 से 40 किया गया है। जबकि अन्य मौजा गुलरियापुर, जवापुर, कुम्हौल आदि के सर्किल रेट 50 लाख रुपये हैं। मौजा तरिहा लिंक राजमार्ग में आता है। आरोप लगाया कि ...