पीलीभीत, दिसम्बर 17 -- पीलीभीत। दिसंबर माह में अब तक के सबसे घने कोहरे में दृश्यता प्रभावित रही। आलम यह रहा कि दिन में भी लोगों ने निजी संसाधनों से अलाव जला कर आंच ली। वहीं गन्न्ना राज्यमंत्री संजय सिंह की चिट्टी के बाद जिला प्रशासन के द्वारा जारी निर्देशों पर भी निकायों में शाम के वक्त अलाव के पुख्ता प्रबंध न होने से लोगों को असुविधा का सामना करना पड़ा। इधर, कोहरे के बीच दोराई एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों के संचालन पर असर रहा। कलेक्ट्रेट में फरियादियों की संख्या भी नगण्य सी रही। सर्दी में अधिकतम 21.5 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 9.5 डिग्री सेल्सियस तापमान के बीच सुबह से पूरे दिन कोहरा छाया रहा। इससे गन्ना और गेहूं की फसल को तो राहत मिली पर वहीं पालेज पर असर है। किसानों को एडवायाजरी जारी कर कोहरे से बचाव के लिए कहा गया है। सर्दी में कोहरे के...