सिद्धार्थ, दिसम्बर 15 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। तराई के आंगन में बीते कई दिनों से तापमान में उतार-चढ़ाव के बीच ठंड का असर लगातार बढ़ता जा रहा है। दिन में धूप निकलने से लोगों को कुछ समय के लिए राहत जरूर मिल रही है, लेकिन सुबह, शाम और रात में सर्दी का प्रकोप तेज हो गया है। ठंड बढ़ने के साथ अब आम जनजीवन भी प्रभावित होने लगा है। रविवार को अधिकतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। दिसंबर के गुजरते दिनों के साथ ठंड ने अपने तेवर दिखाने शुरू कर दिए हैं। सुबह-शाम घर से बाहर निकलना लोगों के लिए मुश्किल हो रहा है। खासकर दोपहिया वाहन चालकों को ठंडी हवा और गलन से जूझना पड़ रहा है। सड़कों पर लोग ऊनी कपड़ों में लिपटे नजर आ रहे हैं। ठंड के कारण लोगों की दिनचर्या पर भी असर साफ दिख रहा है। सुबह देर से बाजार खुल रह...