सिद्धार्थ, जनवरी 9 -- इटवा, हिन्दुस्तान संवाद। तराई के आंगन में कड़ाके की ठंड और गलन ने आम जनजीवन को पूरी तरह प्रभावित कर दिया है। बीते कई दिनों से जारी सर्दी का सितम कम होने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार को बर्फीली हवा के साथ गलन इतनी तीखी रही कि लोगों के हाथ-पांव कांपते नजर आए। सुबह से ही ठंडी हवा ने वातावरण को जकड़ रखा था, जिससे लोग घरों से निकलने में हिचकते दिखे। दोपहर बाद सूर्यदेव के दर्शन जरूर हुए, लेकिन धूप में इतनी ताकत नहीं थी कि ठंड से राहत दिला सके। नतीजतन पूरे दिन ठिठुरन बनी रही। सर्द हवा के कारण बाजारों में चहल-पहल कम रही और लोग जरूरी काम निपटाकर जल्दी घर लौटते दिखे। ठंड का असर खास तौर पर बुजुर्गों, बच्चों और बीमार लोगों पर ज्यादा देखा जा रहा है। राज्य कृषि मौसम केंद्र के प्रभारी अतुल कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापम...