रामनगर, जनवरी 21 -- रामनगर। तराई पश्चिमी वन प्रभाग की टीम ने मंगलवार रात जंगल में नौ खैर प्रजाति के गिल्टों के साथ एक आरोपी को पकड़ा है। एसडीओ किरण शाह ने बताया कि मंगलवार रात मुखबिर की सूचना पर वन सुरक्षा बल टीम जुड़का क्षेत्र में गन्ने के खेत में घात लगाकर बैठ गई। इस बीच तीन बाइक सवार आए और खेत में रखे गिल्टों को उठाने लगे। इस पर टीम ने दबिश दी, लेकिन दो आरोपी बाइक छोड़कर अंधेरे का लाभ उठाकर भाग निकले। जबकि एक आरोपी कमल जीत सिंह निवासी ग्राम चनकपुर बरैनी जिला ऊधमसिंह नगर को टीम ने पकड़ लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...