चंडीगढ़, नवम्बर 8 -- भारतीय चुनाव आयोग ने तरनतारन उपचुनाव से ठीक तीन दिन पहले पंजाब की एसएसपी डॉ. रवजोत कौर ग्रेवाल को निलंबित कर दिया है। अब उनकी जगह अमृतसर के पुलिस कमिश्नर गुरप्रीत सिंह भुल्लर को तत्काल प्रभाव से एसएसपी, तरनतारन का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है। तरतारन में इस समय उपचुनाव का प्रचार जोरों पर है। यहां 11 नवंबर को मतदान होगा। शनिवार को आयोग की इस कार्रवाई से राजनीतिक हलकों में हड़कंप मच गया। पंजाब के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सी. सिबिन ने निलंबन की पुष्टि करते हुए कहा कि शिकायतें मिली थीं और मूल्यांकन के बाद यह निर्णय लिया गया। वहीं, चुनाव आयोग ने पंजाब सरकार को तीन वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का पैनल तैयार करने का निर्देश दिया है।अकाली नेताओं पर झूठे केस दर्ज करने का आरोप शिरोमणि अकाली दल ने पंजाब के मुख्य चुनाव अधिकारी को डॉ. रव...