देवघर, जनवरी 24 -- देवघर। नगर निगम क्षेत्र के वार्ड नंबर 27 अंतर्गत तरणटील्हा मोहल्ले के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित हैं। देवघर जैसे धार्मिक और तेजी से विकसित होते शहर में मोहल्ला अब भी पिछड़ेपन का दंश झेल रहा है। यहां की लगभग हर गली और सड़क पर जल जमाव, कचरा और गंदगी का आलम है। इस मोहल्ले में करीब 500 घर हैं, जिनमें लगभग 3,000 लोग निवास करते हैं। बड़ी आबादी के बावजूद यहां विकास के नाम पर अब तक सिर्फ आश्वासन ही मिला है। इन्हीं सब मुद्दों को लेकर हिन्दुस्तान से संवाद के दौरान मोहल्ले के लोगों ने अपनी समस्याओं व उसके समाधान को लेकर अपनी-अपनी बात रखी। लोगों ने कहा कि मोहल्ले की कुछ सड़कों को छोड़कर अधिकांश सड़कें कच्ची ही हैं। जिसके कारण लोगों को आवागमन में काफी परेशानी होती है। कच्ची सड़क जगह-जगह पर ऊबड़-खाबड़ है। सड़क के कई जगहों प...