मिर्जापुर, दिसम्बर 27 -- मिर्जापुर। एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र के शुक्रवार को नगर के तरकापुर मोहल्ले में तालाब की जमीन पर मिट्टी पाट कर अवैध कब्जा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की है। उन्होंने मौके से तालाब में मिट्टी पाटने के लिए लाए गए दो ट्रैक्टरों को पकड़कर शहर कोतवाली पुलिस को सौंप दिया। एसडीएम ने बताया कि सभी आरोपियों के खिलाफ रपट दर्ज करने के लिए राजस्व निरीक्षक ने शहर कोतवाली में तहरीर दे दी है। नगर के मध्य में स्थित तरकापुर मोहल्ले में प्राचीन तालाब स्थित है। तालाब के आसपास स्थित लोगों ने खाली जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनवा लिया है। इसी बीच शुक्रवार को सुबह कुछ लोग ट्रैक्टर से ट्राली में मिट्टी लेकर तालाब पर पहुंचे और पाटने लगे। जब इसकी जानकारी मोहल्ले के लोगों को हुई तब किसी ने डीएम पवन कुमार गंगवार को टेलीफोन कर इसकी सूचना दे दी। डी...