बिहारशरीफ, दिसम्बर 30 -- तय लक्ष्य के अनुसार शत प्रतिशत धान का करें खरीद शेखपुरा, निज सम्वाददाता। कलेक्ट्रेट के मंथन सभागार में डीएम शेखर आनंद ने सभी पैक्स अध्यक्ष एवं राइस मिलरों के साथ समीक्षा बैठक की। उन्होंने निर्देश दिया कि धान खरीद के लिए लक्ष्य का निर्धारण सभी पैक्सों को कर दिया गया है। सभी पैक्स लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत धान खरीद हर हाल में सुनिश्चित करें। छोटे तथा सीमांत किसानों से प्राथमिकता के आधार पर धान खरीद करें। साथ ही किसानों का भुगतान 48 घंटे के अंदर अनिवार्य रूप से किया जाए। राइस मिलरों को निर्देश दिया गया कि चावल की गुणवत्ता विभागीय दिशा-निर्देश के अनुरूप सुनिश्चित करेंगे। गुणवत्ता में किसी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...