मधुबनी, सितम्बर 20 -- झंझारपुर,निज संवाददाता। झंझारपुर-निर्मली रेलखंड स्थित तमुरिया स्टेशन के यार्ड में गुरुवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां 25 से 30 वर्ष की एक अज्ञात विवाहिता की गर्दन कटी हुई लाश रेल पटरी पर मिली है, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई है। यह घटना सुबह करीब 9:30 बजे तब सामने आई जब सहरसा से लहेरियासराय जाने वाली पैसेंजर ट्रेन संख्या 63378 के गुजरने के बाद स्थानीय लोगों की नजर पटरी के बीच पड़ी लाश पर पड़ी। स्थानीय लोगों ने बिना देरी किए इसकी सूचना तमुरिया स्टेशन मास्टर को दी, जिन्होंने तुरंत झंझारपुर आरपीएफ और दरभंगा जीआरपी थाने को घटना से अवगत कराया। सूचना मिलते ही आरपीएफ के अधिकारी विकास कुमार और दरभंगा जीआरपी थाने की टीम मौके पर पहुंची। आरपीएफ अधिकारी विकास कुमार ने बताया कि शव दोनों पटरियों के बीच पड़ा था, जबकि ...