नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- तमिलनाडु के तेनकासी जिले में सोमवार को दो निजी बसों के बीच भीषण टक्कर हो गई। इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई और 28 अन्य घायल हो गए। यह हादसा मदुरै-सेंकोट्टई और तेनकासी-कोविलपट्टी मार्ग पर कदायनल्लुर के पास हुआ, जहां दोनों बसें आमने-सामने भिड़ गईं। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए। इसके बाद स्थानीय प्रशासन और अग्निशमन दल ने बड़े पैमाने पर बचाव अभियान चलाया। यह भी पढ़ें- चीफ जस्टिस के लिए सरकारी कार छोड़ गए पूर्व CJI गवई, कायम की नई मिसाल जांचकर्ताओं का मानना है कि मदुरै से सेंकोट्टई जा रही बस की तेज रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग के कारण यह दुर्घटना हुई। हादसे के बाद सभी 28 घायल यात्रियों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि कुछ पीड़ितों की हालत गं...