नई दिल्ली, अक्टूबर 3 -- मद्रास हाईकोर्ट ने शुक्रवार को आईपीएस अधिकारी असरा गर्ग के नेतृत्व में एक विशेष जांच दल (एसआईटी) गठित करने का आदेश दिया। यह एसआईटी, जो 27 सितंबर को प्रदेश के करूर में अभिनेता से नेता बने विजय की रैली के दौरान हुई भगदड़ की जांच करेगी। इस भगदड़ में कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 60 से अधिक घायल हो गए थे। असरा गर्ग फिलहाल उत्तर क्षेत्र की पुलिस महानिदेशक हैं। एकल जज की पीठ ने कथित तौर पर इस घटना को लेकर विजय की तमिलगा वेत्री कषगम (टीवीके) के पदाधिकारियों की भी आलोचना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...