भागलपुर, मई 30 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता आईआईटी पटना के मानविकी एवं सामाजिक विज्ञान विज्ञान विभाग की प्रधान अन्वेषक सह एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. पापिया राज ने कहा कि बिहार में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य एक ऐसा क्षेत्र है, जहां नीतिगत हस्तक्षेप, नई-नई योजना की लांचिंग एवं सुविधाओं में अभिवृद्धि के बावजूद इसके आंकड़ें हमें चिंता में डालते हैं। डॉ. पापिया, आईआईटी पटना व महिला सहयोग मंच दिल्ली द्वारा ट्रिपल आईटी भागलपुर में आयोजित कार्यक्रम को बतौर मुख्य वक्ता संबोधित कर रही थीं। बिहार में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य को बढ़ावा देने विषयक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मातृ और शिशु स्वास्थ्य में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए सामुदायिक सहभागिता, शोध आधारित नीति कार्यान्वयन और अंत: विषय सहयोग पर जोर दिया। वहीं बतौर वक्ता डॉ. संदीप राज ने स्वास्...