रांची, दिसम्बर 26 -- तमाड़, प्रतिनिधि। तमाड़ विधानसभा स्तरीय भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक शुक्रवार को आकाश दीप होटल परिसर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता तमाड़ मंडल अध्यक्ष महावीर सोनी ने की। यह बैठक 'अटल स्मृति (सुशासन) दिवस' के आयोजनों को लेकर बुलाई गई थी। 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिन था। भाजपा केंद्रीय नेतृत्व के निर्देश पर 25 से 31 दिसंबर तक उनकी स्मृति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सोमवार को तमाड़ के उपेन साहू (डोड़ेया भारत गैस) सभागार में सुबह 11 बजे से 'अटल स्मृति दिवस' कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में प्रदेश और जिला भाजपा के कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल होंगे। बैठक में अध्यक्ष महावीर सोनी के अलावा विधानसभा कार्यक्रम प्रभारी लक्ष्मण सिंह मुंडा, रीता मुंडा, वरिष्ठ कार्यकर्त...