रांची, जनवरी 19 -- तमाड़, प्रतिनिधि। रांची-टाटा मार्ग पर तमाड़ के कस्तूरबा विद्यालय के पास सोमवार को सड़क पर एक दुर्लभ प्रजाति की शाकाहारी छिपकली इगुआना देखी गई। सड़क की बीच में पड़ी इस छिपकली को पलामू रेंज के वनरक्षी विष्णु कुमार ने सुरक्षित बचाकर नई जिंदगी प्रदान की। वनरक्षी विष्णु कुमार अपने परिवार के साथ रांची की ओर जा रहे थे, तभी उनकी नजर इस दुर्लभ जीव पर पड़ी। उसे बचाने के लिए जब वे रुके तो वहां लोगों की भीड़ जमा हो गई। इसके बाद उन्होंने जीव को सावधानीपूर्वक सड़क किनारे एक पेड़ पर चढ़ा दिया। वहां उपस्थित लोगों ने देखा कि वह बार-बार अपना रंग बदल रही थी। एक स्थानीय बुजुर्ग ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में इसे बारह रंगा कहा जाता है। आमतौर पर यह प्रजाति मध्य अमेरिका, दक्षिण अमेरिका, मैक्सिको और कैरिबियाई क्षेत्रों के उष्णकटिबंधीय इलाको...