मुजफ्फर नगर, सितम्बर 6 -- थाना सिविल लाइन पुलिस ने तमंचे के साथ फायरिंग करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने उसके पास से एक तमंचा बरामद किया है। आरोपी को तमंचे से फायरिंग करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी का चालान कर दिया है। थाना प्रभारी आशुतोष कुमार सिंह ने बताया कि गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें एक युवक तमंचा हाथ में लेकर हवाई फायरिंग कर रहा है। युवक ने फायरिंग का वीडियो अपने मोबाइल के व्हाट्सएप स्टे्टस पर लगाया था। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी दक्ष निवासी गंगलवाली गली, उत्तरी सिविल लाइन को माल रोड से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी से एक तमंचा बरामद करते हुए कानून का पाठ पढाया है। पुलिस ने आरोपी का चालान कर दिय...