रुद्रपुर, सितम्बर 5 -- रुद्रपुर। दिल्ली से नैनीताल घूमने आए युवकों से हुई लूट के मामले में जहां पुलिस ने मास्टरमाइंड रजनीश अरोड़ा को बीते गुरुवार रात तमंचे और कारतूस सहित गिरफ्तार कर लिया है। वहीं अन्य तीन साथी वंश मखीजा, जग्गा प्रधान और राधेश्याम पंडित अभी भी पुलिस की पकड़ से फरार हैं। पुलिस ने फरार आरोपियों की तलाश तेज कर दी है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड खंगाले जा रहे हैं। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जांच में सामने आया है कि जग्गा प्रधान पर पहले से तीन मुकदमे दर्ज हैं, जबकि वंश मखीजा के खिलाफ भी एक मुकदमा दर्ज है। यह गैंग लंबे समय से आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय रहा है। घटना के बाद से ही पुलिस टीम लगातार दबिश दे रही है और फरार आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...