सहारनपुर, दिसम्बर 31 -- एक व्यक्ति ने पड़ोसी पर तमंचे के बल पर घर मे बंधक बनाकर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। बुधवार को गांव दैदनोर निवासी मदनसिंह पुत्र रकमसिंह ने बताया कि मंगलवार रात्रि वह अपने घेर में सो रहा था। आरोप लगाया कि रात करीब 12 बजे पड़ोसी उनके पास आया और कुछ देर बात करने के बाद अवैध तमंचे के बल पर उसे अपने घर में ले जाकर ताला लगाकर बंद कर दिया। आरोपी ने उसकी कनपटी पर तमंचा रखकर चुनाव में अपने पक्ष में वोट देने की बात कही। बात नही मानने पर आरोपी ने मदन को परिवार सहित गोली मारकर जान से मारने की धमकी दी और जमकर मारपीट की। बुधवार सुबह उसके भतीजे ने दरवाजा तोड़कर उसे छुड़ाया। अतिरिक्त प्रभारी निरीक्षक सुभाषचंद ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...