मेरठ, दिसम्बर 28 -- सरधना के नंगला ऑर्डर गांव के जंगल में किशोर को गोली मारने की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही मामला सुर्खियों में आ गया। वायरल फुटेज में आरोपी तमंचे को लोड करता है, कुछ देर हवा में लहराता है और फिर किशोर पर सीधा फायर कर देता है। मोहल्ला घोसियान निवासी फहीम पुत्र यूनुस को उसके दो परिचित जंगल में लेकर गए थे, जहां उस पर गोली चलाई गई। गोली फहीम के दाहिने हाथ में लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। पुलिस ने घायल को सीएचसी भिजवाया, जहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। सूत्रों का कहना है पुलिस ने मुख्य आरोपी को रात में पकड़ लिया था, लेकिन पीड़ित पक्ष की ओर से देर रात तक तहरीर न मिलने का हवाला देते हुए आरोपी को अगले दिन छोड़ दिया गया। आरोप है 'सेटिंग' का खेल चला और आरोपी को थाने से रिहा कर दिया गया। वीडियो वायरल हो...