कानपुर, जनवरी 16 -- चकेरी। रेलबाजार पुलिस ने तमंचे और कारतूस के साथ एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। आरोपित शौक के चलते और इलाके में रौब गांठने के लिए कमर में तमंचा लगाकर चलता था। पुलिस ने आरोपित को जेल भेज दिया। रेलबाजार थाना प्रभारी जितेन्द्र प्रताप सिंह चौहान ने बताया कि गुरुवार की देर रात को पुलिस ने शिवनारायण टंडन सेतु के नीचे से युवक को पकड़ा। तलाशी लेने पर आरोपित के पास एक तमंचा और कारतूस मिला। पूछताछ में आरोपित ने अपना नाम मीरपुर कैंट तलउवा निवासी मोहम्मद सैफुद्दीन बताया। आरोपित ने बताया कि वह शौक के चलते और इलाके में रौब गांठने के लिए तमंचा लगाकर चलता है। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपित को जेल भेज दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...