बरेली, जनवरी 25 -- आंवला। कोतवाली पुलिस ने तमंचा समेत एक शातिर अपराधी को पकड़कर जेल भेज दिया। उपनिरीक्षक सचिन कुमार और अमरीश शर्मा की टीम ने अवंतीबाई तिराहे पर गश्त करते समय बाइक सवार को पकड़ लिया। उसके पास से 315 बोर तमंचा और एक कारतूस बरामद किया गया है। पूछताछ में उसने अपना नाम अरशद निवासी मोहल्ला गौसिया बताया। उस पर गाजियाबाद में आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...