पीलीभीत, दिसम्बर 28 -- थाना अमरिया में तैनात उपनिरीक्षक राजेश कुमार ने थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। कहा कि वह 26 दिसंबर को पुलिस टीम के साथ गश्त कर रहे थे। अमरिया नहर पुल से ड्यूनी डैम जाने वाले रास्ते पर एक युवक को पकड़ लिया। पूछताछ में युवक ने अपना नाम महबूब हसन पुत्र मकसूद खां निवासी छोटा कब्रिस्तान थाना अमरिया बताया। तलाशी लेने पर आरोपी के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद हुआ। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...