नई दिल्ली, जनवरी 1 -- बिहार की पूर्व सीएम, लालू प्रसाद यादव की पत्नी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की मां राबड़ी देवी का आज जन्मदिन है। इस मौके पर पटना स्थित रबड़ी आवास पर सन्नाटा पसरा है क्योंकि वे खुद वहां मौजूद नहीं है। मां के जन्मदिन पर बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भावुक होकर शुभकामनाएं दी है। परिवार से निकाले जा चुके तेज प्रताप ने मां को अपनी सबसे बड़ी प्रेरणा बताया है। कहा है कि जब बोझिल समय था तब भी मां उनके साथ खड़ी थी। सोशल मीडिया पर तेज प्रताप यादव ने पोस्ट करके मां को जन्मदिन की शुभकामनाएं दी है। उन्होंने लिखा है, " जन्मदिन मुबारक हो माँ। आप हमारे परिवार की आत्मा हैं। हर हँसी, हर प्रार्थना, हर पल जो घर जैसा लगता है,आप ही की देन हैं। यह जीवन जो हम जी रहे हैं - गर्मजोशी से भरा, अपूर्ण, प्रेम से परिपूर्ण - आपके कारण ही संभव है। आपन...