नई दिल्ली, दिसम्बर 23 -- दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल समेत पार्टी के अन्य नेताओं की तरफ से लगातार हमला झेल रहे दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने मंगलवार को एक बड़ा लंबा पत्र लिखते हुए उन्हें कड़ी फटकार लगाई। इस दौरान 15 पेज की लिखी अपनी चिट्ठी में एलजी सक्सेना ने दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे से लेकर शहर से जुड़े हर मामले को लेकर AAP नेताओं पर निशाना साधा। इस दौरान सक्सेना ने केजरीवाल से कहा कि दिल्ली चुनाव परिणाम आने के बाद मुझे अपेक्षा थी कि आप तथा आपकी पार्टी आत्मचिंतन करेगी और खुद में बदलाव लाएगी, लेकिन इस हार से ना तो आप में और ना ही आपके सहयोगियों में कोई सकारात्मक बदलाव आया, बल्कि आज भी आपकी राजनीति, सिर्फ और सिर्फ नकारात्मकता और तथ्यहीन प्रचार पर आधारित है। इस दौरान LG ने यह भी कहा कि द...