नई दिल्ली, अगस्त 26 -- आम आदमी पार्टी (आप) के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री सौरभ भारद्वाज के घर चल रही प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी से 'आप' भाजपा पर आग बबूला है। 'आप' के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा है कि सौरभ भारद्वाज के खिलाफ ईडी का यह मामला पूरी तरह से निराधार, झूठा और बेबुनियाद है, क्योंकि यह जिस वक्त यह केस बनाया गया, उस वक्त सौरभ भारद्वाज मंत्री ही नहीं थे। उन्होंने कहा कि हमें झुकाने के लिए 'आप' नेताओं को फर्जी मामलों में फंसाना भाजपा सरकार की नीति बन गई है। सांसद संजय सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा, "सौरभ भारद्वाज आम आदमी पार्टी के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और पूर्व मंत्री हैं। उनके ऊपर आज ईडी ने छापा मारा है। सौरभ भारद्वाज पर जो मामला बनाया गया है वो पूरी तरह से झूठा, निराधार और बेबुनियाद है। यह बात मैं इसलिए कह रहा ...