नई दिल्ली, अगस्त 17 -- टीएमसी नेता महुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग पर हमला बोला है। उन्होंने बिहार में 22 लाख मृत वोटरों को लेकर चुनाव आयोग के दावे पर यह हमला बोला है। महुआ ने कहा कि अगर सच में ऐसा हुआ है तो पिछले कुछ बरसों के चुनाव आयोग के हर अधिकारी और चुनाव आयुक्त को जेल में होना चाहिए। चुनाव आयोग ने वोट चोरी के आरोपों और बिहार में एसआईआर को लेकर रविवार को प्रेस कांफ्रेंस की। इसमें चुनाव आयोग ने कहा कि बिहार में जो 22 लाख मृत वोटरों का आंकड़ा है, उनकी मौत पिछले छह महीने में नहीं हुई है। बल्कि इन लोगों की मौत पिछले कुछ बरसों में हुई है। चुनाव आयोग ने आगे कहा कि हालांकि इन्हें रिकॉर्ड्स में दर्ज नहीं किया जा सका। आयोग के इसी दावे पर महुआ मोइत्रा का गुस्सा फूट पड़ा है।शेयर किया वीडियोमहुआ मोइत्रा ने चुनाव आयोग की प्रेस कांफ्रेंस को लेकर अपने ए...