नई दिल्ली, सितम्बर 8 -- साल 1978 में आई अमिताभ बच्चन की फिल्म 'डॉन' एक ब्लॉकबस्टर हिट थी। फिल्म के किरदार और डायलॉग आज तक लोगों को याद हैं। इस क्लासिक हिट को बनाने के लिए मेकर्स ने काफी मेहनत की थी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि फिल्म का एक गाना भैंस के तबेले में शूट किया गया था। उस वक्त करीब 5 करोड़ रुपये की लागत में बनी इस फिल्म की शूटिंग जब लगभग पूरी हो चुकी थी, तब जावेद अख्तर को लगा कि इसका सेकेंड हाफ थोड़ा बोरिंग हो रहा है। जावेद साहब ने फिल्म के सेकंड हाफ में एक गाना डालने का सुझाव दिया।जावेद अख्तर ने पकड़ ली थी यह जिद जावेद अख्तर ने कहा कि मुझे फिल्म के सेकंड हाफ में एक गाना चाहिए। क्योंकि तब तक फिल्म को बनाने में ऑलरेडी साढ़े तीन साल का वक्त लग चुका था, तो ऐसे में प्रोड्यूसर नरीमन ईरानी के पास पैसे बचे ही नहीं थे। वह कंगाल हो चुके थे...