पूर्णिया, जनवरी 11 -- गढ़बनैली, एक संवाददाता। आदर्श मध्य विधालय झौवारी में ग्यारह वर्षों से कार्यरत शिक्षक गुलाम हैदर का तबादला के बाद संकुल संसाधन केंद्र झौवारी में विदाई का आयोजन किया गया है। समारोह में मुख्य रूप से उच्च विद्यालय झौवारी के प्रधानाध्यापक मो. मसरूर, पूर्व समन्वयक मो. रईसउद्दीन, प्रधानाध्यापक मो शाहबाज आलम, मो आशिफ कमर, शिक्षक मो मज़हरूल हक, नगमा प्रवीन, जिन्नती, मो तनवीर आलम आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...