देहरादून, मई 29 -- विश्व की नामी कंपनी बार्थोलेट के साथ मिल कर होगा काम रोपवे का पीपीपी मॉडल पर होगा निर्माण, पर्यटन के साथ बढ़ेगा रोजगार देहरादून, मुख्य संवाददाता। तपोवन से कुंजापुरी मंदिर तक रोपवे का निर्माण होगा। इसके लिए सचिवालय में विश्व की नामी कंपनी बार्थोलेट के साथ पर्यटन विकास परिषद के अधिकारियों ने एमओयू साइन किया। पीपीपी मॉडल पर रोपवे का निर्माण होगा। सचिवालय में हुए एमओयू के दौरान बार्थोलेट कंपनी के प्रतिनिधियों के सचिव पर्यटन सचिन कुर्वे और निदेशक इंफ्रा दीपक खंडूडी मौजूद रहे। इस रोपवे के बनने के बाद कुंजापुरी मंदिर तक पहुंचने का रास्ता आसान हो जाएगा। सीधे ऋषिकेश से ही पर्यटक कुंजापुरी मंदिर पहुंच सकेंगे। बुजुर्गों को खासी राहत मिलेगी। पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने बताया कि स्विस समूह एचटीआई की प्रमुख कंपनी बार्थोलेट को चुना ...