हमीरपुर, दिसम्बर 26 -- भरुआ सुमेरपुर, संवाददाता। कस्बावासियों की श्रद्धा का प्रमुख केंद्र श्री गायत्री तपोभूमि प्रांगण में गुरुवार की रात कथा स्थल पर नर्तकियों के अश्लील नृत्य कराने को लेकर हिंदू संगठनों में उबाल आ गया। संगठनों ने विरोध जताकर पुलिस को बुला लिया। जिसके बाद कार्यक्रम बंद कराया दिया गया। शनिवार सुबह थाने पहुंचकर आयोजक के खिलाफ तहरीर सौंपकर कार्रवाई की मांग की है। अश्लील नृत्य के वीडियो भी सोशल मीडिया में वायरल हो रहे हैं, जिसकी आपका अपना अखबार हिन्दुस्तान पुष्टि नहीं करता है। कस्बा निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक बद्री प्रसाद गुप्ता ने अपने नाती के जन्मदिन पर श्री गायत्री तपोभूमि के कथा प्रांगण पर विशाल कार्यक्रम का आयोजन किया था। इस कार्यक्रम में नाते-रिश्तेदारों के साथ ईष्टमित्रों को आमंत्रित किया गया था। जन्मदिन का केक काटने के...