चंदौली, जून 12 -- पीडीडीयू नगर, वरिष्ठ संवाददाता। गर्मी लोगों को बेहाल कर रही है। पिछले तीन दिनों से लगातार उमसभरी गर्मी और तपिश से जनजीवन बेपटरी होने लगा है। मौसम तल्खी से लोगों का घरों से बाहर निकलना दुश्वार हो गया है। हाल यह है कि बुधवार को अधिकतम तापमान 43 डिग्री पहुंच गया। तपती धूप और लू से आमजन को घरों से लेकर बाहर तक कहीं चैन नहीं है। दोपहर में सड़कों पर सन्नाटा पसर जा रहा है। शाम पांच बजे के बाद बाजारों में चहल पहल बढ़ रही। सबसे अधिक परेशानी राहगीरों, कामगारों, रेलवे स्टेशनों और यात्रा करने वालों को उठानी पड़ रही है। बुधवार को भी अधिकतम तापमान 43 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। जबकि अधिकतम तापमान 31 डिग्री रिकार्ड किया गया। तापमान भले 43 डिग्री रहा हो लेकिन महसूस 45 डिग्री तक हो रहा था। बीते सोमवार और मंगलवार को अधिकतम तापमान 42 डिग...