बागपत, सितम्बर 7 -- कस्बे के बसी गांव में रविवार को विशाल भंडारे और मेले का भव्य आयोजन हुआ। कार्यक्रम में ग्रामीणों के अलावा क्षेत्रभर के लोगो बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे के दौरान गांव का माहौल भक्तिमय हो गया। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया और मेले में उमड़ी भीड़ ने आयोजन की रौनक बढ़ा दी। ग्रामीणों का कहना है कि संत की 41 दिवसीय तपस्या पूर्ण होने पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जो भाईचारे और सामाजिक एकता का प्रतीक बना है। ऐसे आयोजन न केवल परंपराओं को जीवित रखते हैं, बल्कि समाज में सहयोग और सौहार्द की भावना को भी मजबूत करते हैं। इस अवसर पर अश्वनी शर्मा, मनोज कुमार, विमल शर्मा, कपिल ब्राह्मण, राहुल शर्मा, मोहित, पंकज प्रधान, संजीव प्रधान, पंकज शर्मा सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन...