नई दिल्ली, जून 26 -- गर्मी के मौसम में अगर कोई चीज़ सच में राहत देती है, तो वह है एक दमदार एयर कूलर। लेकिन हर किसी के बजट में बड़ा एयर कूलर लेना मुमकिन नहीं होता। ऐसे में अगर आपका बजट 15,000 रुपये तक है, तो घबराने की जरूरत नहीं है। इस बजट में भी आपको बेहतरीन कूलिंग, शानदार फीचर्स और बड़ा वॉटर टैंक कैपेसिटी वाले कूलर मिल सकते हैं जो लंबे समय तक बिना किसी परेशानी के आपको ठंडी हवा देंगे। चलिए जानते हैं 15,000 रुपये से कम में मिलने वाले 5 बेस्ट एयर कूलर ऑप्शंस के बारे में।   यह भी पढ़ें- Rs.200 से कम में खरीदें ये 70 दिन तक चलने वाले धमाकेदार Plans; देखें पूरी List 15,000 रुपये से कम के बेस्ट एयर कूलरKenstar MAHA KOOL HC 90 L Air Cooler अगर आपको ऐसा कूलर चाहिए जो लंबे समय तक टिकाऊ रहे, तो Kenstar MAHA KOOL एक बेहतरीन विकल्प है। इसमें 90 लीटर ...