बक्सर, जून 16 -- बिजनेश न्यूज ---- फोटो संख्या 27 कैप्शन - सोमवार को तनिष्क शोरूम में फादर्स डे पर आयोजित कार्यक्रम का दीप प्रज्वलित का उद्घाटन करते लोग। बक्सर। पिता के प्रति प्यार, समर्पण, आभार और कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए सोमवार को तनिष्क में धूमधाम से फादर्स डे मनाया गया। यह दिन उन पिता को समर्पित होता है। जो हमारे जीवन के हर मोड़ पर एक मजबूत सहारा बनते हैं। कार्यक्रम में शहर के लोगों ने हर्षोल्लास के साथ अपनी सहभागिता निभाई। कार्यक्रम शुरुआत दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने फादर्स डे पर अपने-अपने विचार साझा किए। इस दौरान पूरा माहौल पिता के त्याग, मेहनत, उनके प्रति सम्मान और आभार से ओतप्रोत रहा। कार्यक्रम का समापन केक काटकर किया गया। इस अवसर पर उपस्थित सभी पिता को तनिष्क परिवार की ओर से सम्मानित किया गया। पिता क...