हजारीबाग, दिसम्बर 25 -- हजारीबाग,नगर प्रतिनिधि। ज्वेलरी ब्रांड तनिष्क के हजारीबाग शोरूम में क्रिसमस का त्योहार मनाया गया। कार्यक्रम की शुरुआत क्रिसमस ट्री और सांता क्लॉज के पारंपरिक स्वागत के साथ हुई। तनिष्क परिवार की ओर से बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को विशेष उपहार देकर सम्मानित किया गया। हीरे और सोने के गहनों पर धमाका ऑफर उत्सव की खुशी को दोगुना करते हुए शोरूम मैनेजर अभिषेक मिश्रा ने नए वेडिंग और क्रिसमस कलेक्शन के साथ-साथ विशेष ऑफर्स की घोषणा की। अभिषेक मिश्रा ने कहा, हमारा उद्देश्य हजारीबाग के लोगों को टाटा के भरोसे के साथ-साथ विश्वस्तरीय डिजाइन और बेहतरीन मूल्य प्रदान करना है। तनिष्क प्रबंधन ने हजारीबाग वासियों के इस बेशुमार प्यार और भरोसे के लिए आभार व्यक्त किया और सभी को क्रिसमस की शुभकामनाएं दीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की ...