बिहारशरीफ, सितम्बर 16 -- तनिष्क : पुरानी ज्वेलरी बदलिए बिना किसी कटौती, नई खरीद पर 20% तक की राहत फोटो: तनिष्क: बिहारशरीफ के एमजी रोड स्थित तनिष्क स्टोर में खरीदारी करते ग्राहक। बिहारशरीफ। बिहारशरीफ के एमजी रोड स्थित तनिष्क स्टोर ने शानदार ऑफर की घोषणा की है। स्टोर प्रबंधक नौशाद मल्लिक और विकास मिश्रा ने बताया कि ग्राहक अपनी पुरानी सोने की ज्वेलरी लेकर आएं तो उन्हें 0% कटौती के साथ 100% वैल्यू में नया ज्वेलरी सेट मिल सकता है। यानी एक्सचेंज पर किसी भी तरह की कटौती नहीं होगी। इतना ही नहीं, अगर आप नई ज्वेलरी खरीदना चाहती हैं तो मेकिंग चार्ज पर 20% तक की छूट और सोने की खरीदी पर 101 रुपये प्रति ग्राम की अतिरिक्त बचत भी ग्राहकों को दी जाएगी। यह शानदार ऑफर त्योहारों के इस मौसम में आपकी खरीदारी को और खास बना देगा, लेकिन यह सीमित समय तक ही मान्य ह...