बिजनौर, अक्टूबर 12 -- वर्ल्ड मेंटल हेल्थ डे विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर बेस कंप्यूटर सेंटर मंडावली में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियों एवं समाधान पर चर्चा की गई। डॉक्टर मुजाहिद हुसैन के संचालन में बेस कंप्यूटर सेंटर पर विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सेमिनार का आयोजन किया गया। मुख्य वक्ता मुख्य अतिथि सहायक न्यायाधीश एवं महाधिवक्ता, भारतीय सेना मेजर दानिश फारुकी ने मानसिक स्वास्थ्य की चुनौतियां एवं समाधान पर चर्चा की एवं छात्र-छात्राओं के प्रश्नों के जवाब भी दिए। डॉक्टर मुजाहिद हुसैन एवं आलोक कुमार त्यागी ने छात्रों को भविष्य एवं शिक्षा के प्रति दबाव एवं तनाव मुक्त रहकर, अपनी परीक्षाओं की तैयारी करने के टिप्स बताते हुए मानसिक स्वास्थ्य पर जोर दिया। सेंटर के संचालक फैजुर्रहमान, वसीम, मोहम्मद वाजिद, शमशाद...