गिरडीह, सितम्बर 19 -- बेंगाबाद। के एन बक्शी कॉलेज ऑफ एजुकेशन में खुशी मिशन के संयुक्त तत्वावधान में तनाव मुक्त जीवन के लिए खुशी क्लास का आयोजन किया गया। मौके पर जीवन में किसी भी परिस्थिति में तनावमुक्त रहने से संबंधित बारीकियों को बतलाया गया। इसके पूर्व मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलन एवं माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. अजीत कुमार सिंह ने खुशी मिशन के संस्थापक मुकेश सिंह चौहान को शॉल और बूके देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुकेश सिंह चौहान ने कहा कि- जीवन में खुश रहना ज़रूरी है क्योंकि इससे आपके रिश्ते, शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य बेहतर होते हैं। तनाव कम होता है और आप ज़्यादा सफल व रचनात्मक बनते हैं। खुश रहने से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है। दिल से जुड़ी समस्याओं का ख़तरा कम होता है और ...