नई दिल्ली, दिसम्बर 22 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मोरारजी देसाई राष्ट्रीय योग संस्थान (एमडीएनआईवाई) ने सोमवार को विश्व ध्यान दिवस के अवसर पर विशेष ध्यान सत्रों का आयोजन किया। एमडीएनआईवाई के निदेशक प्रो. डॉ. काशीनाथ समगांडी ने कहा कि आज की प्रतिस्पर्धी दुनिया में 60-70 प्रतिशत तनाव व्यावसायिक होता है। इसे नियंत्रित करने के लिए शरीर और मन का एकाग्र रखना आवश्यक है। इसके लिए ध्यान सबसे अच्छा माध्यम है। कार्यक्रम में 700 प्रतिभागियों ने सत्रों में भाग लिया और दैनिक जीवन में ध्यान अपनाने की प्रतिज्ञा ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...