गाज़ियाबाद, अक्टूबर 3 -- गाजियाबाद। आईएमए की नई टीम ने शुक्रवार को गायनी एसोसिएशन एवं कल्कि वेलफेयर ट्रस्ट के साथ मिलकर युवा अवस्था में मानसिक तनाव विषय पर गांधीनगर के कंपोजिट स्कूल में जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया। डॉ. अरुणा अग्रवाल, डॉ. सारिका जैन, डॉ. मधु पोद्दार ने बच्चियों को किशोरावस्था में शारीरिक, मानसिक बदलावों, अच्छे और बुरे स्पर्श के संबंध में जानकारी दी। साथ में बच्चों को योग, खेल कूद और ध्यान करने से तनाव दूर करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर 40 बालिकाओं को सेनेटरी पैड भी दिए गए। कार्यक्रम में महिला अस्पताल के सीएमएस डॉ अभिषेक त्रिपाठी एवं काउंसलर कविता त्यागी और आईएमए अध्यक्ष डॉ अल्पना कंसल भी मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...