मुरादाबाद, दिसम्बर 22 -- खराब जीवन शैली में स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं के साथ मन अशांत रहना, तनाव रहना आम बात है। इसे दूर कर मन को शांति के लिए ध्यान लोगों का सहारा बन रहा है। हेल्थ वेलनेस सेंटर में योग के साथ ध्यान करने वाले लोग पहुंच रहे हैं। चुनौतियों से मुकाबला करने में ध्यान को सक्षम बताया गया। निजी योग केंद्रों पर भी संख्या बढ़ रही है। टाउनहाल और केजीके होम्योपैथी कालेज में सरकारी योग वेलनेस सेंटरों पर भी तमाम लोग अब पहुंचने लगे हैं। योग प्रशिक्षक गौरव त्यागी ने बताया कि अब तो तमाम युवा जिसमे छात्र छात्राएं ज्यादा हैं वह मन एकाग्र करने के लिए भी जानकारी लेने आते हैं। टाउनहाल स्थित वेलनेस सेंटर पर तमाम लोग आते हैं तो योग के आसन के साथ ही ध्यान लगा करखुद को बेहतर महसूस करते हैं। वह कहते हैं कि ध्यान दिवस पर ही ध्यान की बात नहीं होनी चा...