आगरा, जनवरी 20 -- राष्ट्रीय मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई कासगंज ने कार्यशाला का आयोजन कराया। चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय में हुई कार्यशाला में तनाव प्रबंधन विषय पर चर्चा हुई। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला प्रोबेशन अधिकारी पल्लवी सिंह ने की। कार्यशाला में जिला मानसिक स्वास्थ्य इकाई से आए अरुण कुमार शर्मा, नर्सिंग ऑफिसर वीरेंद्र कुमार, मनो रोग सामाजिक कार्यकर्ता शुभम पचौरी एवं अर्श काउंसलर ने मानसिक तनाव के कारण, लक्षण एवं निवारण, चिंता व अवसाद, बच्चों की मानसिक समस्याओं, तनाव कम करने के लिए योग, कसरत एवं ध्यान प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की। साथ ही टेलीमानस हेल्पलाइन नंबर 14416 की जानकारी भी दी गई। कार्यक्रम में प्रभारी चाइल्ड हेल्पलाइन सौरव यादव, वन स्टाफ सेंटर मैनेजर प्रियंका यादव, काउंसलर मनीष पाठक, सुप...