सराईकेला, अक्टूबर 11 -- सरायकेला, संवाददाता। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर सरायकेला सदर अस्पताल में जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसका शुभारंभ सिविल सर्जन डॉ. सरयू प्रसाद सिंह व डीएलएसए सचिव तौसीफ मेराज ने संयुक्त रूप से किया। सीएस ने कहा कि आजकल बदलती जीवनशैली, कार्यस्थल का तनाव, पारिवारिक उलझन और नशे जैसी समस्याओं के कारण लोग मानसिक अस्वस्थता की ओर बढ़ते जा रहे हैं। मानसिक रोगियों का है कानूनी अधिकार : सचिव डीएलएसए सचिव तौसीफ मेराज ने कहा कि मानसिक रोगियों को भी कानूनी अधिकार है, उनका सरकारी स्तर से इलाज की भी व्यवस्था है। उन्होंने कानूनी अधिकारों के बारे बताया। लगातार तनाव और अकेलापन से होता है मानिसक रोग : डॉ. शालिनी डॉ. शालिनी ने कहा कि लगातार तनाव, अकेलापन, विचारों में उथल-पुथल, नींद न आना, डर या घबराहट यह मानसिक रोग के लक्...