मुजफ्फरपुर, जुलाई 9 -- मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। पूर्व चेतावनी के बाद मंगलवार को निगम की टीम ने कांवरिया मार्ग पर अतिक्रमण के खिलाफ विशेष अभियान छेड़ दिया। टीम को पहले दिन ही रामदयालू नगर में दो जगहों पर अतिक्रमणकारियों के जबर्दस्त विरोध का सामना करना पड़ा। होमियोपैथी कॉलेज व आरडीएस कॉलेज के पास कार्रवाई के दौरान तनाव की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी में बुलडोजर से अतिक्रमण हटाया गया। जेसीबी और पुलिस बल के साथ पहुंची विशेष टीम को देखते ही होमियोपैथी कॉलेज के पास जल संसाधन विभाग के कार्यालय के सामने सड़क पर जमे फुटपाथी दुकानदार भड़क उठे और नारेबाजी शुरू कर दी। करीब 10 मिनट तक तनातनी की स्थिति रही। इसके बाद बुलडोजर ने सड़क किनारे खड़ी दुकानों को तोड़ना शुरू कर दिया। आखिरकार कड़ी मशक्कत के बाद जगह खाली कराया गया। दूसरी ओर, आरडीएस...